मुख्यमंत्री को डॉ अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होने का मिला आमंत्रण

मुख्यमंत्री को डॉ अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होने का मिला आमंत्रण

रायपुर, 23 मार्च 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह समिति रायपुर के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को 14 अप्रैल को डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर घड़ी चौक, रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता दिया।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री नरेश गड़पाल, बी एस जागृत, भोजराज गौरखेड़े, अनिल वैद्य, सी डी खोबरागड़े, प्रकाश रामटेके, सुरेंद्र गोंडाने, राजू मेंढे, संजय गजभिये सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Chhattisgarh