पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव ने महानदी भवन में की विभागीय बैठक

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव ने महानदी भवन में की विभागीय बैठक

पंचायतों में मनरेगा कार्यों व पेसा कानून समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा

रायपुर 23 मार्च 2022 : आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव ने महानदी भवन (मंत्रालय) में विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास, मनरेगा के उचित क्रियान्वयन, पंचायती क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान और पेसा कानून समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। पंचायत मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने ग्रामीण क्षेत्रों तक विकास कार्यों को सुनिश्चित करने व स्वच्छता अभियान अंतर्गत शेड निर्माण के विषय पर पंचायतों की भूमिका एवं भंडार क्रय नियम के साथ ही अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

इस बैठक के उपरांत पेसा कानून (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार नियम) से जुड़े सुझावों पर चर्चा करते हुए पंचायत मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने पेसा कानून के प्रारूप पर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की, इसके साथ ही पेसा कानून अंतर्गत ग्राम सभा के अधिकारों का अवलोकन करते हुए पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

Chhattisgarh