छत्तीसगढ़ हाट परिसर में गूंज रही परंपरागत वाद्य यंत्रों की धुन

छत्तीसगढ़ हाट परिसर में गूंज रही परंपरागत वाद्य यंत्रों की धुन

रायपुर, 23 मार्च 2022 : रायपुर के पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट परिसर में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित 10 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ी लोक गीत एवं नृत्य लोगों को लुभा रहा है। छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार यहां संस्कृति विभाग के सौजन्य से अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ हाट परिसर में छत्तीसगढ़ी वाद्ययंत्रों की धुन गुंजायमान हो रही है। यह परिसर पूरी तरह से छत्तीसगढ़ि़या रंग से इन दिनों सरोबार है। प्रदर्शनी में आने वाले लोग छत्तीसगढ़ी लोक गीत एवं नृत्य का आनंद उठा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने 22 मार्च को राजेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया था। इस प्रदर्शनी का आयोजन छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया गया है।

इस कार्यक्रम का प्रायोजक खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग है। दस दिवसीय आयोजन के दौरान प्रत्येक दिवस संध्या 7 बजे से संस्कृति विभाग के सहयोग से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किय जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज 23 मार्च की सांस्कृतिक संध्याके दौरान लोक कला मंच रायपुर के सुनील तिवारी, अभिषेक सोनकर, श्रीमती पिंकी साहू, महेन्द्र साहू एवं अन्य कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत संगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसे लोगों ने देखा और सराहा। यहां छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा फैशन शो का भी आयोजन भी किया जायेगा। प्रदर्शनी में आम जनता का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। सांस्कृतिक संध्याकालीन कार्यक्रम में कल गुरूवार को दिनेश जांगड़े मंडली द्वारा पंथी नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Chhattisgarh