कलेक्टर ने दीप प्रज्वलित कर नव-प्रेरणा कोचिंग सेंटर के द्वितीय सत्र का किया शुभारंभ

कलेक्टर ने दीप प्रज्वलित कर नव-प्रेरणा कोचिंग सेंटर के द्वितीय सत्र का किया शुभारंभ

आईएएस प्रतिष्ठा ममगाई ने बताया परीक्षा क्रैक करने के तरीके, अन्य अधिकारियों ने साझा किये अपने अनुभव

बलौदाबाजार – कलेक्टर डोमन सिंह ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागृह में मां सरस्वती तथा छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर नव- प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग सेंटर के द्वितीय सत्र का शुभांरभ किया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय सहित विकासखंड मुख्यालयों में विडियों कान्फ्रेसिंग जरिये छात्र जुड़े रहे। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह ने छात्रों को मार्गदर्शन देतें हुए कहा कि जिला प्रशासन सतत आप के सहयोग में खड़ा है। आप सभी केवल मेहनत कर परिणाम देवे जो भी कोचिंग हेतु संसधानों की आवश्यकता होगी उसको मुहैया कराने की जिम्मेदारी प्रशासन की है। आप सभी अपना 100 प्रतिशत इस कोचिंग सेंटर को देवे। हमने इस साल कोंचिग के स्वरूप को बदलते हुए न केवल जिला मुख्यालय के छात्रों को साथ ही दूरस्थ विकासखंड मुख्यालयों के छात्रों को लाभ दिलाया जायेगा। इस दौरान उन्होनें नव-प्रेरणा निःशुल्क कोंचिग सेंटर के उद्देश्यों को बताया। 2018 बैच के आईएएस बलौदाबाजार एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाई ने सिविल सर्विस परीक्षाओं को कैसे क्रैक करते है उस संबंध में अपने अनुभव एवं तैयारियों के बदलते हुए स्वरूप के बारे में विस्तृत चर्चा छात्रों के साथ किये। उन्होंने आगे छात्रों को पांच टिप्स देते कहा कि फोकस, रिसर्च, प्रैक्टिश, सिलेबस एवं हार्डवर्क को ध्यान में रखते हुए ही किसी भी परीक्षा में सफलता अर्जित किया जा सकता है। हमें सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए पुस्तक कम हो और रिविजन अधिक हो इस बात पर हमें ज्यादा ध्यान देना चाहिए। 2020 बैच के डिप्टी कलेक्टर अंशुल वर्मा ने वर्तमान परिदृश्य में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षओं के पैटर्न के बारें में छात्रों को विस्तृत जानकारी एवं अपने अनुभव साझा किये। इस दौरान छात्रों के भी अशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया गया। जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्की ने परीक्षाओं के दौरान माध्यम किस तरह से बाधा बनती है एवं उस बाधा को कैसे दूर करना है। उस संबंध में उन्होनें अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किये। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,संयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव, समग्र शिक्षा सोमेश्वर राव, डीआईओं सत्यनारायण प्रधान, ईडीएम संदीप साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपसंचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव के द्वारा किया गया। गौरतलब है कि कलेक्टर डोमन सिंह के विशेष प्रयासों से जिला प्रशासन द्वारा संचालित नव-प्रेरणा कोचिंग सेटर का द्वितीय शैक्षणिक सत्र कल से अपने बदलें हुए स्वरूप में पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। नव प्रेरणा जिला प्रशासन का अभिनव प्रयास है। जिसके द्वारा जिलें के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क शिक्षा मुहैया करायी जाएगी। कोचिंग का संचालन अब जिला मुख्यालय स्थित सँयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजें तक किया जाएगा। साथ ही जिला पंचायत कॉन्फेंस कक्ष एवं सभी जनपद मुख्यालयों के सभा कक्ष में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्रों को क्लासेस उपलब्ध करायी जाएगी। इस तरह कोचिंग का दायरा अब जिला मुख्यालय से बढ़ाकर विकासखण्ड मुख्यालयों तक कर दिया गया है। इसके लिए जिला मुख्यालय कलेक्टोरेट सभागार में 60 सीट, जिला पंचायत कॉन्फ्रेंस कक्ष में 60 सीट एवं सभी जनपद मुख्यालयो के लिए 40- 40 सीटें निर्धारित की गयी है। इस कोचिंग सेंटर में व्यापमं, रेल्वे, बैकिंग, एसएससी, राज्य लोक सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी की जाएगी। साथ ही समय-समय पर टेस्ट एवं ग्रुप डिस्कशन का भी प्रावधान किया गया है।

छात्रों सहित जनप्रतिनिधियों की जिला प्रशासन की तारीफ
बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम लटुवा के छात्र कुमारी आरती वर्मा ने कहा जिला प्रशासन के इस प्रयास से हम लोगों को एक नयी दिशा मिला। आर्थिक स्थिती ठीक नही होने एवं कोचिंग संस्थानों में भारी भरकम फीस के चलते हम बिलासपुर एवं रायपुर में पढ़ नही पाते है और अपनें सपनों को पूरा नही कर पाते है। पर कलेक्टर सर के द्वारा किया गया प्रयास निश्चित ही एक सराहनीय कदम है।

पाठ्य पुस्तक निगम शैलष नितिन त्रिवेदी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने की प्रशंसा
कलेक्टर डोमन सिंह के प्रयासों को सहारते हुए पाठ्य पुस्तक निगम शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा यह छात्रों के लिए मिसाल साबित होगा। नव प्रेरणा अपनें नाम के अनुरूप ही जिलें के छात्रों को एक नयी दिशा देगा। गरीब छात्रों के लिए जिला प्रशासन द्वारा इस तरह व्यवस्था करना गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपनों को साकार करनें जैसा है। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा निश्चित ही यह कदम प्रशासन की दूरदर्शी सोच को दिखाता है। हम सब मिलकर नव प्रेरणा के सपनों को साकार करनें में यथासंभव मदद करेंगें। जिला मुख्यालय सहित विकासखंड मुख्यालयों के छात्रों को भी बहुत लाभ मिलेगा।

Chhattisgarh