लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण के लिए हुआ विशेष शिविर का अयोजन

लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण के लिए हुआ विशेष शिविर का अयोजन

बलौदाबाजार, छ.ग. शासन के निर्देशानुसार पेंशन प्रकरणों के आपत्ति के निराकरण हेतु कलेक्टर डोमन सिंह एवं संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन रायपुर के समन्वय से जिला कोषालय में आज विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निराकरण हेतु संबधित डीडीओ उपस्थित रहे। संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा आपत्तियों के निराकरण हेतु समुचित दिशा निर्देश देते हुए शिविर स्थल में ही 80 प्रतिशत प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया है। शेष प्रकरण के लिए संबधित डीडीओ को तत्काल निराकृत कर प्रेषित करने हेतु अवगत कराया गया है। संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा डीडीओ को शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि से 24 माह पूर्व तैयारी प्रारंभ करने तथा सेवानिवृत्त तिथि के 3 माह पूर्व पेंशन प्रकरण को संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर को भेजे जाने के निर्देश दिए गए। लंबित पेंशन निराकरण शिविर में संभागीय संयुक्त संचालक इमरान खान, सहायक संचालक के.एन.चंन्द्राकर एवं सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी पेमेेन्द्र डोंगरे जी उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला कोषालय अधिकारी के.के दुबे ने उपस्थ्ति अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला कोषालय के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण एवं डीडीओ उपस्थित रहे।

Chhattisgarh