संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने बलौदाबाजार में किया ध्वजारोहण

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने बलौदाबाजार में किया ध्वजारोहण


 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान



बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 59 अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

रायपुर, 15 अगस्त 2023/स्वतंत्रता दिवस समारोह बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अत्यंत हर्ष एवं उल्लास भरे वातावरण में मनाया गया। स्थानीय पंडित चक्रपाणि हाईस्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करते हुए राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियां एवं भावी कार्य-योजनाओं की जानकारी दी। श्री राय ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुये शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि श्री राय ने शासकीय योजनाओं में बेहतरीन कार्यों के लिए तीन दर्जन शासकीय कर्मियों का भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर विधायक श्री प्रमोद कुमार शर्मा, कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा,जीव जन्तु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री विद्याभूषण शुक्ल,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन वर्मा,जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर सहित कलेक्टर चंदन कुमार ,एसपी दीपक झा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


पंडित चक्रपाणि हाईस्कूल मैदान में जिला स्तरीय समारोह सवेरे 9 बजे मुख्य अतिथि श्री राय द्वारा झण्डा फहराने के साथ शुरू हुआ। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई, जो आकर्षण का केन्द्र रहा। जिला पुलिस बल की दो टुकड़िया,जिला महिला पुलिस बल एवं नगर सेना, एनसीसी की दो टुकड़ियां, स्काउट गाइड एवं रेडक्रॉस की एक-एक टुकडीं ने झण्डे एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी। परेड का नेतृत्व डीएसपी सुश्री सुशान्ता लकड़ा ने किया। समारोह में हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये गये।


राय ने जिलें के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन लक्ष्मी ठाकुर, सावित्री सोनी, वीर शहीद उपनिरीक्षक विवेक शुक्ला, युगल किशोर वर्मा,ट्रेड आर नंदकुमार साहू, आर हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे, हीरा लाल गायकवाड़, संतराम साहू,धनंजय वर्मा, संतोष धु्रव, मिथिलेश कुमार, टेकराम वर्मा के परिजनों का श्रीफल एवं साल से सम्मान कर उनका हाल चाल जाना। इसके साथ ही श्री राय ने मुख्य मंच से करीब 59 अधिकारी-कर्मचारियों को उनके बेहतर सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया।

Chhattisgarh