संसदीय सचिव श्री यू.डी.मिंज ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

संसदीय सचिव श्री यू.डी.मिंज ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर में हर्षाेल्लास से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों हुए सम्मानित

रायपुर, 15 अगस्त 2023/जिला मुख्यालय जशपुर में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति की भावना और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन, संसदीय सचिव श्री यू.डी.मिंज ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
रणजीता स्टेडियम में मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर और रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुल 13 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। समारोह में स्कूली छात्रों ने सामूहिक लोक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जिले उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।


शहीद जवानों के परिजनों को शॉल, श्रीफल देकर किया सम्मानित

संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री यू.डी. मिंज एवं श्री विनय भगत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के 53 वीर शहीद जवानों के परिजनों को शॉल श्री फल देकर सम्मानित किया गया।

Chhattisgarh