महासमुंद में संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर ने किया ध्वजारोहण

महासमुंद में संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर ने किया ध्वजारोहण



मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का किया वाचन

रायपुर, 15 अगस्त 2023/ महासमुंद जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षाेल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। देश की आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रभात मलिक और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

श्री चंद्राकर ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक नितीश आर नायर के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, नगर सैनिक, एन.सी.सी, एन.एस.एस., स्काउट गाइड, रेडक्रॉस की कुल 12 टुकड़ियों ने सलामी दी। मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया एवं शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने जिले के 20 शहीद के परिजनों से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति और परम्परा तथा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। श्री चंद्राकर ने परेड में उत्कृष्ट मार्च पास्ट करने वाले टुकड़ियों को भी सम्मानित किया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगे पोशाकों में सुंदर और मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में 7 शालाओं के लगभग 600 बच्चों ने शानदार संगीतमयी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कृष्णा चंद्राकर, जिला स्काउट गाइड के अध्यक्ष श्री दाऊलाल चंद्राकर, महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अनिता रावटे सहित अधिकारी-कर्मचारीगण, बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Chhattisgarh