आन लाईन निशुल्क सलाह: हेल्थी माॅइण्ड – हैल्थी बाॅडी” ग्रुप से लोगों को कर रहे हैं स्वास्थ्य

आन लाईन निशुल्क सलाह: हेल्थी माॅइण्ड – हैल्थी बाॅडी” ग्रुप से लोगों को कर रहे हैं स्वास्थ्य

बलौदाबाजार,अर्जुनी। हेल्थी माॅइण्ड – हैल्थी बाॅडी” आनलाईन ग्रुप बनाकर लोगों को मार्गदर्शन देकर आनलाईन सेवाएं दे रहे हैं। आज की इस दुनिया में जहां लोग मदद करने से दुर हटते हैं , वही ऐसा भी इंसान हैं जो मरीज को योग आयुर्वेद के प्रति जागरूक कर, बारिकियों से बताते हैं। थैरेपी में किसी भी प्रकार का दवाई, मशिनरी का उपयोग नहीं किया जाता है। थैरेपिस्ट अपने हाथ और पैरों से रोगी के हाथ, जंघाओं और शरीर के कुछ विशूष बिंदुओं पर विशेष प्रकार की दबाव देकर हार्मोन्स, कैमिकल्स, नाभी और शरीर को बेलन्स करते हैं। जिससे रोग अपने आप ठीक हो जाते हैं। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला, भिलाई-3, में स्थित आरोग्य पीठ एकल आरोग्य केन्द्र एवं “हेल्थी माॅइण्ड – हैल्थी बाॅडी” वेलनेस सेंटर के संचालक श्रीनिवास राव ( सरकारी मान्यता प्राप्त आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, सीनियर वेलनेस न्यूरोथैरेपिस्ट , योग शिक्षक, द्वारा सेवाएं दिए जा रहें हैं। वो निशुल्क परामर्श भी देते हैं। इसमें हमारे बलौदा बाजार जिले के करीबन 15-20 लोग जुड़े हुए हैं और लाभ भी ले रहे हैं। यह जानकारी जिला योग प्रचारक दीपक कुमार वर्मा ने दी।

Chhattisgarh