प्रधानमंत्री ने यात्री उड़ान एमयू5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुःख व्यक्त किया

प्रधानमंत्री ने यात्री उड़ान एमयू5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुःख व्यक्त किया

File Photo, Photo Credit : PIB Delhi

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के गुआंग्शी में 132 लोगों को ले जा रहे यात्री विमान एमयू5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा:

“चीन के गुआंग्शी में 132 लोगों के साथ यात्री उड़ान एमयू5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकर स्तब्ध हूं और मुझे गहरा दुःख हुआ है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस दुर्घटना से प्रभावित लोगों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं।”

National