जेसीआई रायपुर कैपिटल का पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम संपन्न

जेसीआई रायपुर कैपिटल का पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम संपन्न

रायपुर। जेसीआई रायपुर कैपिटल ने पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे सदस्य होली के गेटअप में पहुंचे फ़ाग मंडली द्वारा फ़ाग गीतों की प्रस्तुति दी गयी जिसपर महिला परुष सदस्य जमकर थिरके साथ ही फूलों की होली खेली गई। संस्था से जुडे सदस्यों ने एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाऐं दी।इस दौरान मेला में खिलाये जाने वाले विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओ बच्चो ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेसीआई सीनेटर शरद अग्रवाल संस्था के अध्यक्ष श्रीकांत पारख सचिव नरेंद्र सिन्हा मुकेश केडिया रोमिल जैन ने किया कार्यक्रम में सक्रीय सदस्यों के साथ साथ प्रोग्राम डायरेक्टर विक्रम गिरटकर सनत जैन सूर्य प्रताप धगे पराक्रम सिंह का सम्मान किया गया साथ ही खेल के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लेडी जेसी अध्यक्ष स्मिता केडिया ,सचिव टीना ढाबरे, पलक केडिया,साधना गुप्ता ,जय लुनिया ,शशांक ढाबरे,नेहा जैन, कमलेश धृतलहरे, गौरव कोटडिया, डॉ सोनम जैन, मनीष जैन आदि मौजूद थे।

Chhattisgarh