विधायक जुनेजा ने कुष्ठ रोगियों संग खेली होली

विधायक जुनेजा ने कुष्ठ रोगियों संग खेली होली

रायपुर। जुनेजा परिवार का कुष्ठ रोगियों से लगाव सर्व विदित है किसी भी त्योहार उत्सव या जन्मदिन भी जुनेजा परिवार कुष्ठ बस्ती में ही मनाते है।। प्रतिवर्षानुसार होली पर कुष्ठ बस्ती के लोग सपरिवार कुलदीप जुनेजा के निवास नगाड़ा मंजीरा एवं गुलाल के साथ फ़ाग गाते बजाते नाचते पहुँचे जुनेजा जी का भी पूरा परिवार इस उत्सव आनंद में उनके सहभागी बना ज्ञात हो कि इस परंपरा की शुरुवात कुलदीप भैया के अग्रज पूर्व महापौर स्व श्री बलबीर जुनेजा जी ने की थी जो आज भी अनवरत है।।।।

Chhattisgarh