होलिका दहन के शुभ अवसर पर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में विधायक विकास उपाध्याय का दौरा

होलिका दहन के शुभ अवसर पर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में विधायक विकास उपाध्याय का दौरा

रायपुर । होलिका दहन के शुभ अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में दौरा कर पूरे प्रदेश वासियों के स्वस्थ्य व सुखद जीवन हेतु भगवान श्रीहरि विष्णु जी से शुभ कामना की है। उन्होंने आज पूरे वार्डवासियों के साथ होलिका दहन में सम्मिलित होकर जबरदस्त एकता रूपी माहौल निर्मित किया। जिसमें वार्डों के समस्त रहवासीगण उपस्थित हुए एवं सभी ने विधायक के साथ होलिका दहन पश्चात् होली का आनंद उठाया।

रायपुर शहर में आज होलिका दहन के शुभ दिन रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय का एक अलग ही अंदाज देखते ही बन रहा है। फिर से विधायक अपने क्षेत्रवासियों के बीच होलिका दहन करने अपने प्रत्येक वार्ड में पहुँचकर लोगों के साथ होलिका दहन कर लोगों का दिल जीत लिए हैं। शहीद चुड़ामणी नायक वार्ड क्र.38-आमापारा बाजार, वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01-बाजार चौंक हीरापुर, संत रविदास वार्ड क्र.70-चन्दनडीह, राजीव नगर, डूमर तालाब, शहीद भगत सिंह वार्ड क्र.21-भाटापारा बाजार चौंक, टाटीबंध बस्ती, डॉ. ए.पी.जे. अब्दूल कलाम वार्ड क्र.19- झगरहीन डबरा के कुन्दन किराना स्टोर्स,

पं. ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड क्र.22-कुकुरबेड़ा बरगद पेड़ के नीचे, ठक्कर बापा वार्ड क्र.17-मुर्राभट्ठी चौंक, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.24-लव पान ठेला गोकुल नगर, स्वामी आत्मानंद वार्ड क्र.39-अर्जुन नगर बस्ती, संत रामदास वार्ड क्र.25-रामनगर कबीर चौंक, माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69-राम मूर्ति के सामने, वीर शिवाजी वार्ड क्र.16-खमतराई बाजार, शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्र.23-पार्षद कार्यालय के पास, ने. कन्हैयालाल बाजारी वार्ड क्र.15-गुढ़ियारी पड़ाव, तात्यापारा वार्ड क्र.37-रामजी हलवाई गली के स्थानों में होलिका दहन किया गया। उन्होंने कहा, प्रत्येक वर्ष हम होलिका दहन कर भक्त प्रहलाद की भक्तिमय उपासना कर भगवान श्रीहरि विष्णु जी की पूजा करते हैं। उन्होंने श्रीहरि विष्णु जी से पूरे प्रदेश वासियों के स्वस्थ्य व सुखद जीवन की शुभ कामना की है।

Chhattisgarh