मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और 44साल तक कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे कमलनाथ कल या परसों तक मोदी जी के समक्ष बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. ये चर्चा इस वक्त पूरे मध्यप्रदेश सहित दिल्ली में बहुत तेजी से फैल रही है. कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन भी कमलनाथ द्वारा नहीं किया जा रहा है. और दिल्ली भी जा पहुंचे हैं,जबकि म.प्र.के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनके कांग्रेस छोड़ने का खंडन किया है। ऊपर से कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के सोशल अकाउंट जैसे एक्स, फेसबुक आदि से कांग्रेस का नामो-निशान भी दिखाई नहीं दे रहा है. कमलनाथ के सोशल अकाउंट पर पूर्व मुख्यमंत्री और नकुलनाथ के सोशल अकाउंट पर सांसद छिंदवाड़ा ही लिखा हुआ दिख रहा है. इन सब कारणों से ये चर्चा जंगल में आग की तरह फैल रही है कि कमलनाथ किसी भी वक्त बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। नकुल नाथ के साथ सज्जन सिंह वर्मा, सुरेश पचौरी सहित 16 विधायक, महापौर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।
इधर पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह ने भी कमलनाथ के भाजपा में जानें का खंडन करते हुए उल्टा मीडिया को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सभी न्यूज चैनल टी आर पी के लिए ब्रेकिंग न्यूज का खेल करते है।