प्रदेश कांग्रेस का चुनावी कंट्रोल रूम गठित
रायपुर/25 अगस्त 2023। प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार 2023 के विधानसभा के चुनावी संचालन हेतु प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गया है जिसमें सलाम रिजवी संयोजक, अजय साहू प्रभारी, सदस्य चंद्रावती साहू, पूजा देवांगन, साक्षी सिरमौर, दिनेश निर्मलकर, अनिल मित्तल, गीता सिंह, शीत श्रीवास, प्रेरणा साहू, प्रेमलता बंजारे, अशोक चतुर्वेदी, दिलशाद हुसैन, उत्तम साहू, डोमेश शर्मा है।