रायपुर/24 अगस्त 2023। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के रायपुर जिला अध्यक्ष रामलाल यादव ने जानकारी दी है कि 27 अगस्त रविवार को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज रायपुर जिला ईकाई का कार्यकारिणी का गठन रायपुर ग्रामीण जिला कार्यालय बाराडेरा (तुलसी) में रखा गया है। जिसमें रायपुर जिला युवा प्रकोष्ठों ,महिला प्रकोष्ठों व अन्य ज़िला पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इस बैठक में झेरिया यादव समाज के समस्त कार्यकर्ता एवं सदस्य अधिक से अधिक संख्या में शामिल होंगे।