भाजपा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया में किये गये भड़काऊ पोस्ट और धार्मिक विद्वेष फैलाने की नीयत से किये गये बयानबाजी की शिकायत कांग्रेस ने की

रायपुर/भाजपा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया में किये गये भड़काऊ पोस्ट और धार्मिक विद्वेष फैलाने की नीयत से किये गये ट्वीटर और फेसबुक पोस्ट तथा अखबारों में की गयी बयानबाजी की शिकायत कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक रायपुर से किया है। इस आशय के तीन अलग-अलग शिकायत कांग्रेस की तरफ से पुलिस को दिया गया है।


शिकायत में कहा गया है कि
पत्र क्र.-1
प्रति,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
रायपुर छ.ग.


विषयः- भाजपा नेताओं द्वारा लगातार सांप्रदायिक दंगे भड़काने के उद्देश्य से की जा रही बयानबाजी हेट स्पीच की शिकायत बाबत्।

श्रीमान जी
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो गुटों के झगड़ों के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गण लगातार धार्मिक विद्वेष भड़काने वाला बयान दे रहे है, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने तो छत्तीसगढ़ की संज्ञा पाकिस्तान और तालिबान से करके राज्य के जनमानस की भावनाओं को आहत कर सांप्रदायिक उन्माद भड़काने का प्रयास कर चुके है। भाजपा के अधिकृत ट्वीटर हैंडल तथा भाजपा के अनेकों नेताओं के ट्वीटर हैंडल एवं प्रदेश भाजपा के अधिकृत हैंडल  BJP4CGState  से भी लगातार विद्वेष भड़काने वाला पोस्ट किया गया है। भाजपा द्वारा पोस्ट किये गये कुछ पोस्ट की स्क्रीन शाट की छायाप्रति भी संलग्न है, भाजपा नेताओं के बयान जो अखबारों में छपे है उसकी कटिंग भी संलग्न है।
अरूण साव ने अपने ट्वीट हैंडल पर वे भड़काऊ पोस्ट डाला कि -बिरमपुर में हुए हृदयविदारक घटना में छत्तीसगढ़ सरकार की हिंदुओं के प्रति असंवेदनशीलता और जिहादी ताकतों का संरक्षण बेहद ही शर्मनाक है।
निरंतर हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और हत्याएं तथा शांति व सद्भावना के गढ़  छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाने का कांग्रेस सरकार का सपना हम पूरा नहीं होने देंगे।
भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने अपने ट्वीट हैंडल पर बढ़ा-चढ़ाकर अतिशयोक्तिपूर्ण झूठा पोस्ट डाला कि -साजा विधानसभा क्षेत्र में भुनेश्वर साहू की जिहादी मानसिकता के लोगों ने हत्या कर दी। लव जिहाद के 8 से ज्यादा केस उस क्षेत्र में हो चुके हैं। विश्व हिंदू परिषद द्वारा इस घटना के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया गया है। जबकि उक्त इलाके में 8 लव जिहाद की घटना नहीं हुई है।
प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाये रखने तथा राज्य के लोगों को आपसी सद्भावन प्रेम भाईचारा बनाये रखने के लिये भी यह आवश्यक है कि इस प्रकार की इरादतन षड़यंत्रपूर्वक सांप्रदायिक उन्माद भड़काने दिये जा रहे भड़काऊ बयानबाजी पर अंकुश लगाया जाय तथा इस प्रकार का बयान देने वाले पोस्ट करने वाले नेताओं के ऊपर कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जाय। आवश्यक कार्यवाही हेतु शिकायत प्रेषित है।

भवदीय
सुशील आनंद शुक्ला
अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग
राजीव भवन रायपुर छ.ग.


पत्र क्र.-2

प्रति,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
रायपुर छ.ग.


छत्तीसगढ़ राज्य पूरे देश में सद्भाव एवं शान्ति की मिसाल है। यहां सभी धर्मो, जातियों, भाषाइयों एवं क्षेत्रों के लोग हिल-मिलकर रहते हैं तथा एक दूसरे के सुख-दुख में एक परिवार की तरह भागीदार बनते हैं। भाजपा के इशारे पर कुछ साम्प्रादायिक तत्वों द्वारा छत्तीसगढ़ के पारम्परिक सद्भाव को बिगाड़ने का षड्यन्त्र किया जा रहा है। राज्य को कथित रूप से तालिबान बनाने, बांग्लादेशियों एवं रोहिंग्याओं को बसाने तथा जेहादियों को खुली छूट दिये जाने जैसे जहरीले एवं भड़काऊ वक्तव्यों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। इनसें जानकारी मांगी जाये कि छत्तीसगढ़ में कहाँ जेहादियों, रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को बसाया जा रहा हैघ् बिरनपुर में कौन-कौन से जेहादियों को बसाया गया है तथा कौन-कौन जेहादी हैघ् यह भी जानकारी मांगी जाये कि जेहादियों के पास कौन-कौन से घातक हथियार हैंघ् छत्तीसगढ़ के पारम्परिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करना अत्यंत आवश्यक है, अन्यथा राज्य का पारम्परिक सद्भाव बिगड़ना तय है।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि देशद्रोही एवं समाज तोड़ने वाली शक्तियों के विरूद्ध IPC की धारा 153A, 295, 295A की तहत् एफ.आई.आर. दर्ज करते हुये कठोरतम कार्यवाही की जाये, ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार का दुःसाहस न करें और हमारा छत्तीसगढ़ जो कि ईश्वर द्वारा बनायी गयी बगिया, जहां सभी प्रकार के फूल खिलते हैं, की खुशबू बरकरार रहें।

भवदीय
धनंजय सिंह ठाकुर
प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी


पत्र क्र.-3
प्रति,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
रायपुर छ.ग.


विषयः- भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन के द्वारा सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने केउद्देश्य से की गयी बयानबाजी की शिकायत बाबत्!

श्रीमान जी
भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने राजधानी रायपुर में दिनांक 7 अप्रैल 2023 को पत्रकारों से चर्चा करते हुये बयान दिया कि ‘‘मदरसो में बम, गोली, बारूद और आतंकवाद’’ की शिक्षा दी जाती है। नितिन नवीन का यह बयान धर्म विशेष की भावनाएं आहत करने वाला तथा एक धर्म के खिलाफ दूसरे धर्म के लोगों में गलत धारणा उत्पन्न करने वाला बयान था। नितिन नवीन का बयान राज्य के प्रमुख समाचार चैनलों में दिखाया गया, अखबारों में छपा भी जिसके कारण प्रदेश में आपसी सद्भाव खराब होने की स्थिति निर्मित हुई तथा उनके द्वारा बयान देने के दो दिन के बाद ही बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक विवाद की स्थिति भी बनी जिसमें कुछ लोगों की मौते भी हुई।
श्रीमान जी नितिन नवीन के बयान पर तत्काल कड़ी कानूनी कार्यवाही का आग्रह करता हूं।

भवदीय
नितिन भंसाली
प्रवक्ता

नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता आर.पी. सिंह, धनंजय सिंह ठाकुर, नितिन भंसाली, विनोद तिवारी, मणि प्रकाश वैष्णव शामिल थे।

Uncategorized