बिलासा छालीवुड अवार्ड के आयोजन को लेकर बिलासपुर के कलाकारों ने  विधायक शैलेश पांडे से चर्चा की

बिलासा छालीवुड अवार्ड के आयोजन को लेकर बिलासपुर के कलाकारों ने विधायक शैलेश पांडे से चर्चा की

बिलासपुर, सीने एसोसिएशन के तत्वाधान में बिलासा छालीवुड अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए अवॉर्ड शो रायपुर में होते रहे हैं परंतु यह पहला मौका होगा जब बिलासपुर में इस अवार्ड शो का आयोजन किया जा रहा है और इसकी तैयारी को लेकर बिलासपुर के कलाकारों के द्वारा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है इसी संदर्भ में बिलासपुर के कलाकारों ने विधायक शैलेश पांडे से मुलाकात की और बिलासा छालीवुड अवार्ड के विषय में उन से चर्चा की तब उन्होंने सभी कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह सदैव कलाकारों के साथ खड़े हैं और कलाकारों की यथासंभव सारी मदद करने को तैयार हैं इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह हमारे बिलासपुर के लिए गर्व का विषय है की इतना बड़ा आयोजन बिलासपुर में होने जा रहा है और वह सदैव ही चाहते हैं कि बिलासपुर में कलाकारों को मंच मिलता रहे और समय-समय पर कलाकारों को ऐसे आयोजनों से सम्मानित किए जाते रहना चाहिए जिससे कि कलाकारों में उत्साह बना रहे और वह हमारे छत्तीसगढ़ के नाम को देश विदेश में रोशन करते रहे इस आयोजन के पी आर ओ दिलीप नामपल्लीवार है इस दौरान कलाकारों में अभिनेता अखिलेश पांडे सुनील सागर भीखम साव अजय खांडेकर ओम परमानंद वैष्णो मनीषा वर्मा आराध्या सिन्हा विजेता मिश्रा श्री पांडे वैभव आदि उपस्थित रहे

Chhattisgarh