बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चो को राहत देने पर विचार करे प्रसाशन-एज़ाज़ खान

बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चो को राहत देने पर विचार करे प्रसाशन-एज़ाज़ खान

शहडोल- युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष एज़ाज़ खान ने विज्ञापन के माध्यम से शहर में बढ़ती ठंड के तापमान को देखते हुए स्कूल के मासूम बच्चो को राहत देने के लिए प्रसाशन से मांग करते हुए बताया कि शहर में तापमान घट रहा जिसके वजह से ठंड बढ़ रही है ।सुबह के समय कोहरा छाया हुआ रहता है और दिन भर सितलहर अपना असर दिखा रहा है, जिसके कारण बच्चे बूढ़े और जवान सभी ठंड से बचने की उपाय तलाश कर रहे ,वही इस कड़कड़ाती ठंड में मासूम बच्चे सुबह 7 बजे स्कूल जाने को मजबूर होते है,ठंड की सितलहर को देखते हुए प्रसाशन को कक्षा 1 से ले कर कक्षा 8 तक के बच्चो को अवकाश दे कर और कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चो का स्कूल खुलने का समय बढ़ा कर राहत प्रदान करने पर विचार चाहिए!

Madhyapradesh