नेहरू क्रिकेट क्लब के द्वारा स्वर्गीय अशोक गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट  प्रतियोगिता का भव्य शुभरम्भ

नेहरू क्रिकेट क्लब के द्वारा स्वर्गीय अशोक गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभरम्भ

शहडोल, धनपुरी बीते दिनों नेहरू क्लब द्वारा स्व.अशोक गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिस्मे क्रिकेट प्रेमियों के लिए खेल प्रतियोगिता रखी गई जिसमें शुभरम्भ प्रतियोगिता में संजय नगर और धनपुरी के बीच टॉस हुआ जिसमें धनपुरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया कार्यक्रम के मुख्यातिथि नोसेराम खान ने सभी खिलाड़ियों से हाँथ मिलकर उनका परिचय लिया श्री खान जो कि क्रिकेट से बड़ा लगवा रखते है उन्होंने कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे आप डिसिप्लिन और स्वयं को स्वास्थ को एक सूत्र में बंधे रखता है खेल की भावना से जहां व्यक्तित्व में निखार आता है और समाज मे आपकी छवि को देखकर लोगो को प्रेरणा मिलती है। समाज निर्माण में खिलाड़ियों की अहम भूमिका होती है टीम के नेतृत्व के साथ साथ लोगो को एक और नेक बनाने की काबिलियत डवलप करती है। और युवाओं को नशे से दूर रखती है और नशे की लत से दूर रखता है खेल में अनांद के साथ साथ एक कसावट बनी रहती है। इस कार्यक्रम में अपयरिंग कई भूमिका में मुकेश चौकसे अनिल जायसवाल ने अपनी भूमिका निभाई वही छेत्र के जाने माने कमेंट्रेटर सुनील वर्मा ने सारे समय समा बांधे रखा इस टूर्नामेंट आयोजन समिति नेहरू क्लब ने नगर में इस आयोजन के माध्यम से खेल प्रेमियों को सौगात दी जिसकी नगर में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। वही बच्चे बड़े बुजुर्गों के समय के साथ खेलप्रेमियों को बड़ी सौगात दी है।

Madhyapradesh