जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता तोषण साहू ने किया 7 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन

जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता तोषण साहू ने किया 7 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन

करेली बड़ी । धमतरी जिला के सबसे बड़े गांव करेली बड़ी में आयोजित भूमि पूजन समारोह में जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता तोषण साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि तोषण साहू ,सरपंच डोमार सिंह साहू , उपसरपंच पदुमलाल साहू पंचगण यादराम निषाद , नकुल भारती , दानेश्वर सिन्हा , बीरचंद साहू , पंच प्रतिनिधि सूरज राव ,लेखराम निषाद , कुम्भकरण साहू एवं ग्राम के प्रमुख नागरिकगण चंदूलाल जामरे , कांशी राम साहू मौजूद रहे

मोहरेंगा बाट नाला में पुल निर्माण भूमि पूजन में मौजूद किसान चंदूलाल जामरे एवं पंच यादराम निषाद ने जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता तोषण साहू का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहाँ की हमारा गांव बहुत बड़ा है , गांव से खेत का रकबा 2 किलोमीटर तक चारो तरफ फैला हुआ हैं |

जब हम लोग बारिस के समय कृषि कार्य करने के लिए आते – जाते है तो नाला टुटा हुआ रहता है जिसके कारण हम लोगो को नाला पार करने में काफी दिक्कते होती हैं हम पुरुष वर्ग जैसे भी हो नाला पार कर लेते हैं पर अधिक पानी होने पर महिला वर्ग नहीं पार कर पाती हैं | पुल निर्माण से सभी किसानो को आने –जाने में अब आसानी होगी | कांशी राम साहू ने भी पुल निर्माण के लिए जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता तोषण साहू को धन्यवाद दिए एवं हसदा बाट पुल निर्माण के लिए भी मांग किये |

जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता तोषण साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का परिणाम है कि प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ी है और किसान समृद्घि की राह पर आगे बढ़े हैं। कोरोना काल में भी राज्य की आर्थिक स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर रही है, किसानों के खाते में पैसे डाले जाने से राज्य में व्यवसायों में भी वृद्घि हुई है।

छत्तीसगढ़ सरकार अन्य राज्यों की तुलना में विकास की राह पर सबसे आगे है। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदाय करने सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने एवं उनके प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परंपरा को साकार करने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन ब्लाक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर मंच प्रदान कर युवाओं की प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है।

Chhattisgarh