इंदौर स्थित वन स्टॉप सॉल्यूशन आधारित कंपनी, वनएसएस इन्फ्रा की सफलता के 6 वर्ष पूरे; शहर में किया प्लांटेशन

इंदौर स्थित वन स्टॉप सॉल्यूशन आधारित कंपनी, वनएसएस इन्फ्रा की सफलता के 6 वर्ष पूरे; शहर में किया प्लांटेशन

इंदौर(PR24X7) 15 दिसंबर, 2022: अपनी सफलता के 6 वर्षों का जश्न मनाते हुए इंदौर स्थित अग्रणी वन स्टॉप सॉल्यूशन आधारित कंस्ट्रक्शन और आर्किटेक्चर कंपनी, वनएसएस इन्फ्रा द्वारा सीएसआर गतिविधि के चलते शहर में प्लांटेशन किया गया। कंपनी वर्षों से वन स्टॉप कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशन के विज़न के साथ इंडस्ट्री के प्रमुख क्षेत्रों को कवर करने का काम बखूबी करती आ रही है, जिसने वर्ष 2011 में अपनी स्थापना के बाद 14 दिसंबर, 2016 को प्राइवेट लिमिटेड के रूप एक कदम और आगे बढ़ाया।

इस यात्रा पर आगे को बढ़ने वाला वनएसएस इन्फ्रा आज एक उभरता हुआ नाम है, जो न सिर्फ कई बड़ी कम्पनीज़, बल्कि डिफेंस सेक्टर के ऑफिसर्स लिए भी बेहतरी से काम कर रहा है। बदलते समय के अनुरूप नई तकनीक और मजबूत व्यावसायिक रणनीतियों को अपनाने की क्षमता ने विगत वर्षों में कंपनी को निर्माण जगत में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनियों में से एक के रूप में स्थापित किया है।

चिराग नीमा, डायरेक्टर, वनएसएस इन्फ्रा कहते हैं, “जिम्मेदारी के साथ इको-फ्रैंडली और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से संबंधित कंस्ट्रक्शन की प्रतिबद्धता ही है, जो हम अपने सफर के एक दशक पूरा होने से कुछ ही कदम दूर हैं। शहर में प्लांटेशन करना भी इको-फ्रैंडली वातावरण को बढ़ावा देने का ही एक प्रयास है। वनएसएस इन्फ्रा में, हमारा हर एक प्रोजेक्ट ग्राहक की माँग को देखते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण से प्रेरित है।”

गौरव घावरी, डायरेक्ट, वनएसएस इन्फ्रा कहते हैं, “आज के समय में व्यस्तता को देखते हुए व्यक्ति की माँग यही होती है कि उसे किसी वस्तु विशेष के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और समय की बचत करते हुए उसे एक ही स्थान पर संबंधित जरुरत की सारी सुविधा मिल जाए। ग्राहकों की इस मंशा को पूरा करने के उद्देश्य के चलते एक ही छत के नीचे निर्माण संबंधित तमाम समाधान देने के लक्ष्य का ही परिणाम है कि वनएसएस इन्फ्रा तेजी से उभरता नाम बन सका है।”

गौरतलब है कि वनएसएस इन्फ्रा ने विगत वर्षों में इंडस्ट्रियल, आवासीय कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में विशेष पहचान हासिल की है। किसी प्रोजेक्ट की शुरुआत से लेकर पूर्णता तक, नवीनतम तकनीकों का उपयोग करने के साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए निर्माण के बाद की सेवाएँ भी प्रदान करती है। वनएसएस पूर्ण निर्माण समाधान देने के उद्देश्य के चलते कई व्यापक सेवाएँ प्रदान करता है, जिसमें आर्किटेक्चर डिज़ाइन कंसल्टेंसी, सिविल कंस्ट्रक्शन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, इंटीरियर वर्क कंपनी की कुछ एलीट कंस्ट्रक्शन सर्विसेस हैं।

सर्वोत्तम निर्माण समाधान की ग्राहक की जरुरत को समझते हुए कंपनी अपनी सेवाओं में 360° निर्माण सेवा पैकेज भी शामिल करती है, जो न सिर्फ इंदौर, बल्कि भारत के कई अन्य शहरों में भी सेवाएँ प्रदान कर चुकी है। कंपनी जल्द ही भोपाल, जबलपुर, धार और उज्जैन में अपने ऑफिस शुरू करेगी।

Madhyapradesh