देशप्रेम की भावना जागृत करने का प्रयास है स्वदेशी मेला..

देशप्रेम की भावना जागृत करने का प्रयास है स्वदेशी मेला..

आगामी 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले स्वदेशी मेला आयोजन के लिए आज विधि विधान से भूमि पूजन किया गया।

रायपुर/12/12/2022/ आगामी 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले स्वदेशी मेला आयोजन के लिए आज विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक,आयोजनकर्ता समिति के पदाधिकारी एवं भारतीय विपरण विकास केन्द्र से जुड़े सैकड़ों लोग मौजूद थे।
मेला संयोजक एवं समाजसेवी अमर बंसल सपत्नीक यजमान के रूप भूमि पूजन में बैठकर हवन-पुजन किया। इस दौरान मेला सह संयोजक कुंवर रजियन्त सिंह ध्रुव, नवीन शर्मा,कार्यक्रम संयोजक अमरजीत सिंह छाबड़ा एवं मेला महिला प्रमुख श्रीमती शताब्दी पाण्डेय आदि ने भी परंपरानुसार श्रीफल चढ़ाकर, मिट्टी खोदकर पूजन किया।

इस अवसर पर मेला संयोजक अमर बंसल ने कहा कि विगत 20 वर्षों से स्वदेशी जागरण हेतु प्रतिबद्ध संस्था स्वदेशी विकास विपणन केंद्र द्वारा स्वदेशी मेला का आयोजन रायपुर शहर में प्रतिवर्ष किया रहा है। वर्ष प्रतिवर्ष मेला सफलता के नए आयाम छूते आया है।
उन्होंने कहा कि यह मेला सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं होता यह स्वदेशी और देश प्रेम की भावना को जागृत करने का प्रयास होता है।
यहां पर जाति और धर्म से परे सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास तथा लोकल फ़ॉर वोकल
पर आधारित मेला होता है जिसका इंतजार रायपुर सहित प्रदेशभर की जनता बेसब्री से करती है।
इस संबंध में स्वदेशी विकास विपणन केंद्र के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया कि इस बार मेले में गौ आधारित नए उत्पाद देखने को मिलेंगे साथ ही स्टार्टअप करने वाले युवाओं को भी मेला में अवसर प्रदान किया गया हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि मेला आयोजन के पूर्व 20 दिसंबर को मेला स्थल पर हनुमान चालीसा पाठ आयोजित होगा।
कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक मोहन पवार ने
स्वदेशी आंदोलन के प्रथम हुतात्मा वीर बाबू गेनू जी के आज बलिदान दिवस पर उनके संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्रीमती शीला शर्मा श्री जगदीश पटेल , उमेश अग्रवाल, श्री वर्धमान सुराना, प्रवीण देवड़ा, कन्हैया महतो, श्रीमती इंदिरा जैन , आशु चंद्रवंशी ,श्रीमती निधि झा , ए पी झा, अनिल सोनकर, सुधीर फौजदार, श्रीमती अर्चना वोरा , रेहाना खान, नजमा खान, मौजी भाई पटेल, नेहा ठाकुर ,रेखा शर्मा, महेंद्र खोडियार, भारती बागल सन्ध्या बड़ोले, दुलारी शांडिल्य, हेमलता देवांगन, राहुल हरितवाल, अजय पाठक, निशा समुद्रकर, उमा शुक्ला, मालती माहूले , शकुंतला श्रीवास, विजय लक्ष्मी सोनी, सत्या सिंह , पूर्णिमा साहू , पुष्पा साहु, के पी परिहार , भूपेंद्र डागा, रवीश गुप्ता, निर्मल सिंह क्षत्रिय, रामकुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।

Chhattisgarh