रेलवे के आला अधिकारी माफी मांगे अन्यथा  उनका घेराव-इदरीस

रेलवे के आला अधिकारी माफी मांगे अन्यथा उनका घेराव-इदरीस

रायपुर! 12 दिसम्बर 2022 छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने कहा यह छत्तीसगढ़ियों की भावना छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान हैं केन्द्रीय अधिकारियों के ऊपर राज्य शासन को तत्काल कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वंदे भारत ट्रेन के स्वागत में राजगीत “अरपा पैरी” गाया जा रहा था और एजीएम विजय जय प्रताप सिंह, डीआरएम प्रवीण पांडेय समेत रेलवे के आला अफसर मौजूद थे पर किसी ने खड़े होकर राजगीत को सम्मान नहीं दिया.

रेल्वे के अफसर सम्मान नहीं दे सकते तो राजगीत गवाकर खुद को छत्तीसगढ़िया दिखाने की कोशिश न करें. इदरीस गांधी ने कहा कि
AGM और DRM तत्काल माफी मांगे अन्यथा उनका घेराव किया जायेगा.

Chhattisgarh