नवापारा राजिम: ग्राम बेलटुकरी में आनंद मेला का हुआ शानदार आयोजन

नवापारा राजिम: ग्राम बेलटुकरी में आनंद मेला का हुआ शानदार आयोजन

नवापारा राजिम: ग्राम बेलटुकरी में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला शासकीय मिडिल स्कूल शासकीय हाई स्कूल एवं शासकीय प्राथमिक शाला आबादी पारा के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण एवं शीतला माता मंदिर प्रांगण में आनंद मेला का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बालक बालिकाओं के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया एवं छत्तीसगढ़ी व्यंजन ढेढरी खुर्मी ऐरसा मूंग बड़ा मिर्ची भजिया चौसेला भेल चाट छोले भटूरे बालूसाय गुपचुप आलू भुजिया फ्रूट कस्टर्ड चाऊमीन लोंग लायता अंकुरित चना समोसा चाय इनके अलावा छोटे बच्चों द्वारा पानी स्टाल लगाकर अपने कला का प्रदर्शन किया

कार्यक्रम में ग्रामीण जन एवं शिक्षक गण संकुल प्राचार्य एम एल कवर प्रधान पाठक एन एल सेन तोरण साहू एमआर साहू बीआर हिरवानी कमल देवांगन भानु साहू सावंत साहू माधव साहू बीआर साहू एम.एन हिरवानी तुकाराम तारक ने बच्चों को प्रोत्साहित किया यह कार्यक्रम करोना काल के बाद पहली बार संपन्न हुआ जिससे ग्रामीण जन एवं शाला परिवार में अच्छा उत्साह देखा गया बच्चों में अपने कला को प्रदर्शन करने का अच्छा शुभ अवसर प्राप्त हुआ

Chhattisgarh