आज संत रविदास वार्ड क्र.70 के जय सतनाम पंथी पार्टी चंदनडीह को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय द्वारा वाद्य यंत्र किया गया भेंट

आज संत रविदास वार्ड क्र.70 के जय सतनाम पंथी पार्टी चंदनडीह को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय द्वारा वाद्य यंत्र किया गया भेंट

रायपुर। संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा लगातार पश्चिम विधानसभा के अन्तर्गत मन्दिरों, समूहों, समितियों की मांगों के अनुरूप साउण्ड सिस्टम एवं वाद्य यंत्र दिये जा रहे हैं। साथ ही दिव्यांगजन एवं असक्षम लोगों को भी ट्रायसाईकिल, बैटरी चलित ट्रायसाईकिल, बैसाखी, व्हील चेयर जैसी सुविधाओं को भेंट किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज संत रविदास वार्ड क्र.70 के चंदनडीह (सरोना) में संचालित संस्था जय सतनाम पंथी पार्टी को वाद्य यंत्र भेंट किया गया। जय सतनाम पंथी पार्टी द्वारा विधायक महोदय के समक्ष वाद्य यंत्र (02 नग मांदर) की मांग रखी गई थी, अतएव विधायक विकास उपाध्याय ने संस्था को वाद्य यंत्र (02 नग मांदर) भेंट करने हेतु कार्यालयीन प्रतिनिधियों को आदेशित किया। जिस पर विधायक विकास उपाध्याय की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियों द्वारा वाद्य यंत्र (02 नग मांदर) सप्रेम भेंट किया गया।

इस दौरान जय सतनाम पंथी पार्टी (नवयुवक पंथी पार्टी) के अध्यक्ष डॉ. संतोष कोसरिया, गेंदलाल देशलहरे, भैरवलाल बंजारे, जलंधर देशलहरे, सुंदर लाल बंजारे, महेश टंडन एवं अमर सहित विधायक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Chhattisgarh