विद्यालयों में कराटे प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

विद्यालयों में कराटे प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार/ कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिले के चयनित 619 उच्च प्राथमिक शाला एवं 249 हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयो में अध्ययनरत छात्राओं के सशक्तिकरण एवं उन्हें मजबूत बनाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कराटे प्रशिक्षण का आयोजन 30 दिसम्बर 2022 के पूर्व किया जाना है। छात्राओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु मार्शल आर्ट, कराटे, वुशू व ताइकांडो विधाओं का प्रशिक्षण देने हेतु पंजीकृत संस्थाओं व सम्बद्ध मार्शल आर्ट प्रशिक्षको की आवश्यकता है। इच्छुक पंजीकृत आटर््स संस्था आवेदन, संस्थान की सभी मूल दस्तावेज, दस्तावेजों की दो-दो छायाप्रति के साथ 20 अक्टूबर 2022 तक रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा छ.ग. के पते आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त आवेदन पर एक से अधिक होने पर लॉटरी विधि से संस्था का चयन किया जायेगा। आवेदक संस्था में 21 अक्टूबर2022 को दोपहर 03ः00 बजे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा में उपस्थित रहेंगे। अनुपस्थित रहने पर पंजीकृत संस्था लॉटरी में दावा-आपत्ति नही कर सकते।

Chhattisgarh