मुख्यमंत्री से सिख समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री से सिख समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर 29 मार्च 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में सिख समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से महासमुंद जिले के बसना के समीप स्थित ग्राम-गढ़फुलझर में भव्य तीर्थ स्थान व पर्यटन स्थल निर्माण के संबंध में चर्चा की। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेंद्र छाबड़ा ने मुख्यमंत्री को बताया कि सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी अपनी अमरकंटक से जगन्नाथपुरी यात्रा के दौरान ग्राम गढ़फुलझर में 2 दिन ठहरे थे। इस स्थल का श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व है। यहां देश के विभिन्न हिस्सों के साथ विदेशों से भी सिख धर्म के अनुयायी पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि छत्तीसगढ़ में स्थित धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को देश-दुनिया मे लोग जानें। सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी ने अपने जीवनकाल में सर्वाधिक यात्राएं की। उनके मानने वालों में सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग शामिल थे। उन्होंने सभी को जोड़कर समाज में व्याप्त आपसी दूरियों को खत्म करने का काम किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को गुरु तेग बहादुर जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेंद्र छाबड़ा, विधायक रायपुर उत्तर श्री कुलदीप जुनेजा, अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण श्री सुभाष धुप्पड़, सिख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक श्री सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, श्री निरंजन सिंह खनूजा, श्री गुरबख्श सिंह छाबड़ा, श्री इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, श्री गुरमुख सिंह होरा, श्री अमरजीत सिंह चावला सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Chhattisgarh