धर्मस्व मंत्री ने राजिम के नवीन मेला स्थल के विकास कार्यों की समीक्षा

धर्मस्व मंत्री ने राजिम के नवीन मेला स्थल के विकास कार्यों की समीक्षा

रायपुर। राजिम माघी पुन्नी मेला के नवीन मेला स्थल के विकास कार्यों को लेकर धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने नए स्थल में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मेला स्थल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सहूलियत और यातायात की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था तय करने के निर्देश दिए हैं। लोगों की सुविधा के लिए प्रथम चरण में 100 फिट की चार लेन सड़क, मेरिन ड्राइव रोड, प्रवचन स्थल, तालाब सौंदर्यीकरण, कंट्रोल रूम, पूजन समाग्री का बाजार, शौचालय, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सफाई आदि की व्यवस्था की जाएगी।

इस बैठक में धर्मस्व, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव अंबलगन पी, गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मालिक, पर्यटन विभाग के एमडी अनिल साहू के साथ-साथ वन, पीएचई, इरीगेशन, लोक निर्माण एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh