संस्कार भारती रायपुर ने मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

संस्कार भारती रायपुर ने मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

रायपुर. संस्कार भारती रायपुर द्वारा आनंद मार्ग हाई स्कूल सभा नलघर चौक रायपुर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

इस अवसर पर श्री बाल कृष्ण रूप सज्जा में नन्हे नन्हे बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कृष्ण और राधा के वेश में लोगों का मन मोह लिया सभी उपस्थित विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र गोस्वामी, श्री बीपी पटेल, श्री नर्मदा प्रसाद मिश्र, श्री मोहन वर्ल्यानी, पद्मश्री भारती बंधु, संस्कार भारती के प्रांत मंत्री सुश्री रजनी बाजपेई,

संस्कार भारती के अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर, महामंत्री श्रीमती वृंदा तांबे, श्री दीपक व्यास, श्री रुपेश अग्रवाल, श्री अजय पोद्दार, श्री चंद्रशेखर शिवहरे, श्री नरेंद्र यादव, श्रीमती अनीता वर्मा, श्रीमती सूर्यकांता कश्यप, श्री लवकुश तिवारी, श्रीमती सुनीता चांसोरिया, श्रीमती आभा, डॉ. विभाषा मिश्रा द्वारा श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर संस्कार भारती का ध्येय गीत साधयति संस्कार भारती, भारते नवजीवनम। गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उपस्थित जनों का तिलक कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात कृष्ण और राधा के वेश में नन्हे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी इस अवसर पर बालकृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन जिसमें राधा और कृष्ण रुप में सजकर आए बालक बालिकाओं में उनके दिव्य रूप के दर्शन हुए इसके पश्चात कृष्ण जी की भक्ति से ओतप्रोत भजनों का गायन पद्मश्री भारती बंधु एवं साथियों द्वारा एक से बढ़कर एक गीतों का प्रस्तुतीकरण कर पूरे वातावरण को कृष्णमय बना दिया।

आयोजन की सराहना करते हुए संस्कार भारती के अध्यक्ष डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर ने कहा कि जिस प्रकार से बच्चों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है निश्चित रूप से यह कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है मुरली वाले दो मुझे खुशियों का वरदान अंतर मन में प्रीत हो होठों पर मुस्कान।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आभा जी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती वृंदा तांबे महामंत्री संस्कार भारती रायपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में यश नारा, अंशु प्रजापति, श्रीमती अनु कश्यप श्रीमती सरिता बघेल, श्रीमती छाया शिरके, श्रीमती रेखा शर्मा श्रीमती पद्मिनी वर्मा श्रीमती चंदा यादव, मनीष देवांगन सुनील नायक, अर्जुन मानिकपुरी, सुमित तिवारी, मनीष लदेर, श्रीमती संजू चंद्राकर, सुश्री श्रेया चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में लोग भजन संध्या में उपस्थित हुए और कृष्ण महा आरती में भाग लिए।

Chhattisgarh