पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 में पार्षद प्रत्याशी संदीप तिवारी द्वारा मितानिन बहनों के साथ रक्षाबंधन  त्योहार मनाया गया

पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 में पार्षद प्रत्याशी संदीप तिवारी द्वारा मितानिन बहनों के साथ रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया

रायपुर 12.08.2022। आज मितानिन दिवस के अवसर पर पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 में पार्षद प्रत्याशी संदीप तिवारी द्वारा मितानिन बहनों के साथ रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया। संदीप तिवारी ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि लगातार मुझे इनके साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने करने का गौरव प्राप्त हो रहा है।

संदीप तिवारी ने कहा मितानिन बहनो मे लीला देवांगन, करूणा सहारे, मधु देवांगन, सीमा देवांगन, सरोज यदु, मंजू देवांगन, रेशु देवांगन, सरीता गेडाम, रूखमणी देवांगन, लता वर्मा, कुन्ती देवांगन के साथ यह त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

Chhattisgarh