विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न’

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न’

कोरिया 12 अगस्त 2022/भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्वाचन विधि एवं नियमों में संशोधन एवं वार्षिक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के संबंध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया की अध्यक्षता एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण सह कार्यशाला जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा सम्पन्न करायी गई। प्रशिक्षण में जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर, बी.एल.ओ. सुपरवाईजर एवं तकनीकी स्टाफ उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने, मतदान केंद्रों का सत्यापन, चार अर्हता तिथियों के अनुरुप आवश्यक सावधानी व तैयारी रखने तथा विशेष रुप से मतदाता सत्यापन हेतु मतदाता फोटो परिचय पत्र के आधार लिक करने के आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देश दिये गये। आयोग द्वारा मतदाता पंजीयन को सरल बनाने के उद्देश्य विभिन्न प्रारूपों में भी संशोधन किये गये है जिसकी विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण उपरांत उपस्थित समस्त प्रशिक्षार्थी के मतदाता परिचय पत्र को आधार से लिंक कराया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया द्वारा आम मतदाता से अपील किया गया है, कि सभी मतदाता अपनी पहचान सुनिश्चित करने हेतु अपने मतदाता परिचय पत्र को आयोग द्वारा जारी वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप अथवा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एनवीएसपी.इन पर पंजीयन कर फार्म 6बी भर कर इस अभियान को सफल बनाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि अब कोई भी युवा अपने मताधिकार से वंचित न हो, इस उद्देश्य से आयोग द्वारा मतदाता पंजीयन हेतु चार अवसर प्रदान किये गये हैं। अब युवा आर्हता तिथि क्रमशः 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर की स्थिति में, जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले है, अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु आवेदन कर सकेंगे। जिला स्तरीय प्रशिक्षण उपरांत तहसील स्तर पर बी.एल.ओ प्रशिक्षण कराये जाने हेतु निर्देश उपरांत प्रशिक्षण समाप्त

Chhattisgarh