कोरिया जिले के खड़गवां विकासखण्ड में चिरायू हैल्थ कैम्प आयोजित

कोरिया जिले के खड़गवां विकासखण्ड में चिरायू हैल्थ कैम्प आयोजित

कोरिया, छ.ग. शासन में विधायक मनेन्द्रगढ़ विधानसभा संचालक, छ.ग. मेडिकल कॉर्पोरेशन (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) डॉ. विनय जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में सामुदायिक भवन विकासखण्ड खड़गवा में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर चिरायू स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया।
राज्य शासन से प्राप्त निर्देश व कलेक्टर कोरिया श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) अंतर्गत कोरिया जिले में चिरायु शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन विकासखण्ड खड़गवां में किया गया। जिले में कार्यरत 05 विकासखण्ड के 12 चिरायु दलों द्वारा विभिन्न कैटेगरी अंतर्गत चिन्हांकित बच्चो (0 से 18 वर्ष) के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु आयुष्मान भारत से अनुबंधित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के बाल हृदय रोग विषेशज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट), मस्तिष्क रोग विषेषज्ञ (न्यूरोलॉजिस्ट) एवं जिला स्तरीय विषेशज्ञ चिकित्सक अस्थि रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, ईएनटी, दंत चिकित्सक, फिजीयोथेरेपीस्ट, ऑडियोलॉजिस्ट, ऑडियोमैट्रिक सहायक द्वारा 74 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया गया। कैम्प में 0 से 18 वर्ष के ऑगनबाड़ी, स्कुल में पंजीकृत बच्चे जिनमें न्यूरोलाजी 07, जन्मजात हृदय रोग 13 मरीज, पैर की विकृति के 01 मरीज, क्लेफ्ट लीप एवं पैलेट 01, जन्मजात मोतियाबिंद 01, नेत्र रोग 10 मरीज, अस्थि रोग 02, दन्त रोग 03, चर्म रोग 04, कुपोषित बच्चे 16 एवं अन्य मरीज 16, मरीजो का परीक्षण एवं उपचार तथा उच्च संस्था में जॉच व आपरेशन हेतु चिन्हांकित किया गया है। जिन बच्चों का सर्जरी हेतु चिन्हांकित किया गया है उनका अनुबंधित अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क इलाज कराया जायेगा। विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने शिविर को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा चिकित्सा संस्थाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये स्वास्थ्य केन्द्रों का विस्तार किया जा रहा है। कार्यक्रम को डाॅ. प्रिंस जायसवाल, जिला सलाहकार ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के समस्त बच्चों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है।
चिरायु योजना के तहत सामुदायिक भवन विकासखण्ड खड़गवां में आयेाजित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में किया गया खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. कुजूर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैकरा, जिला सलाहकार डॉ प्रिंस जायसवाल, जिला लेखा प्रबंधक सुधांशु श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक – एच.आर. राकेश कुमार सिंह, जिला डाटा प्रबंधक भूपेन्द्र पाटनवार एवं रंजीत कुमार, जिला अस्पताल सलाहकार अंकित ताम्रकार, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पूजा मेश्राम, खण्ड कार्यक्रम प्रबधंक राजकुमार राजवाड़े, बी.ई.ई. शंकर सिंह, विकासखण्ड स्तरीय समस्त स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ एवं समस्त विकासखण्ड के आरबीएसके टीम के स्टॉफ का विषेष योगदान रहा। चिरायू कैम्प अंतर्गत मंच का संचालन श्री एस.एन.बनर्जी के द्वारा किया गया।

Chhattisgarh