लेदरी पाराडोल मार्ग पर हसदेव नदी पर निर्मित पुल पर विभाग द्वारा जनसुविधा के लिए किया गया आवश्यक संधारण’

लेदरी पाराडोल मार्ग पर हसदेव नदी पर निर्मित पुल पर विभाग द्वारा जनसुविधा के लिए किया गया आवश्यक संधारण’

कोरिया 02 अगस्त 2022/लेदरी पाराडोल मार्ग पर हसदेव नदी पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के अंतर्गत किया गया है। पुल निर्माण के बाद मिट्टी फिलिंग से संबंधित आवश्यक संधारण की जानकारी संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने संबंधित विभाग को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश के पालन में अनुविभागीय अधिकारी सेतु निर्माण द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि स्थल निरीक्षण के बाद अनुबंधक को निराकरण के कड़े निर्देश दिए गए और उक्त सुधार कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य को 3 वर्ष तक भविष्य में पी.जी. अंतर्गत अनुबंधक द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पुल एवं पहुंच मार्ग को कोई क्षति नहीं पहुंची है। ग्रामवासियों का आवागमन और वाहनों का आना-जाना सुचारू रूप से चल रहा है।

Chhattisgarh