होनहार व्यहारकुशल युवक कमलेश रजक को श्रद्धांजलि देने उमडे समाजिक लोग

होनहार व्यहारकुशल युवक कमलेश रजक को श्रद्धांजलि देने उमडे समाजिक लोग

बलौदाबाजार,अर्जुनी-निवासी होनहार नवयुवक कमलेश रजक की 12 मार्च को मेडिकल दुकान को बंद कर घर वापसी के दौरान एक्सीडेंट हो गया था। इलाज के दौरान 14 मार्च को आकस्मिक निधन हो गया था। जिसका दसगात्र का कार्यक्रम 23 मार्च को ग्रह गांव टोनाटार में रखा गया था। होनहार युवक हंसमुख व्यक्तित्व के धनी कमलेश रजक को श्रद्धांजलि देने सामाजिक लोगों के अलावा अन्य समाज के लोग व जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में शामिल हुवे।श्रद्धांजलि देने वालों में धोबी समाज के जिला उपाध्यक्ष शंकर रजक प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश रजक पुनीत रजक जनपद सदस्य चंद्रप्रकाश साहू उपसरपंच गेंदराम वर्मा चिंतामणि जायसवाल सीमांशु बिजौरा जगनाथ वर्मा बाबू लाल रजक संदीप वर्मा जावेद वर्मा गोलू वर्मा गंगाराम वर्मा गंगाप्रसाद यदु संतु यदु लाल रजक सोमप्रकाश रजक ईश्वर रजक लोभान रजक मेलाराम रजक प्रेम रजक नंद रजक संजय रजक गेंद रजक पूनम रजक हेमकुमार रजक अक्षय रजक राजेंद्र रजक सोनू रजक शिव कुमार रजक परदेशी रजक जितेंद्र रजक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Chhattisgarh