राज्य स्तरीय ब्राडबैण्ड समिति की बैठक सम्पन्न

राज्य स्तरीय ब्राडबैण्ड समिति की बैठक सम्पन्न

रायपुर 29 जुलाई 2022/मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य स्तरीय ब्राडबैण्ड समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नेशनल ब्राडबैण्ड मिशन के अंतर्गत प्रदेश में टेलीकॉम नेटवर्क और ग्रामीण दूरसंचार नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण के लिए विस्तार से चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एव बीएसएनएल के अधिकारियों को प्रदेश की सभी पंचायतों में ब्राडबैण्ड सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने भारत नेट की उपयोगिता की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू भी शामिल हुए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रदेश के दूरस्थ इलाकों में बैंकिंग सुविधा के लिए वहां पर टेलीकॉम नेटवर्क और दूरसंचार नेटवर्क सुविधा पहुंचाए। बैठक में एल डब्ल्यू ई क्षेत्रांे एवं आकांक्षी जिलों में मोबाईल टॉवर लगाने की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में भारत संचार निगम लिमिटेड, चिप्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

Chhattisgarh