भामाशाह साहू सद्भाव समिति की मासिक बैठक संपन्न

भामाशाह साहू सद्भाव समिति की मासिक बैठक संपन्न

नवापारा राजिम । भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी संस्था की मासिक बैठक रविवार को गायत्री मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ कार्यक्रम में सभापति के रूप में सुरेंद्र कुमार साहू रहे सर्वप्रथम भामाशाह एवं वेदमाता गायत्री के तैल चित्र पर चंदन वंदन माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में जनहित प्रस्ताव पर चर्चा हुई तत्पश्चात पिछले वर्ष की भांति स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 15 अगस्त को प्रतिभा सम्मान एवं पूर्व सैनिक सम्मान का आयोजन किया जाएगा जिस पर सहमति बनी और संपन्न होगा

कार्यक्रम में समिति के संरक्षक घनश्याम साहू श्रीराम सोन. मकसूदन साहू अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू मानिक राम साहू कोषाध्यक्ष कोमल सिंह साहू सचिव डॉ रमेश सोनसायटी सह सचिव डेरहू राम साहू एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्य रवि शंकर साहू खिया राम साहू दिनेश साहू डॉक्टर राम नारायण साहू की उपस्थिति रही
कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सोनसायटी एवं आभार डेरहू राम साहू ने व्यक्त कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की

Chhattisgarh