गरियाबंद : प्रभारी मंत्री भगत ने किया कन्या आश्रम का निरीक्षण

गरियाबंद : प्रभारी मंत्री भगत ने किया कन्या आश्रम का निरीक्षण

गरियाबंद 20 जुलाई 2022 :जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने गरियाबंद जिले के प्रवास के दौरान विगत 19 जुलाई को जनपद पंचायत गरियाबंद के अंतर्गत ग्राम बारूका में स्थित आदिवासी कन्या आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सहायक आयुक्त से आश्रम के बालिकाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। आश्रम की बालिकाओं ने मंत्री का स्वागत राज्य गीत ‘‘अरपा पैरी के धार‘‘ गाकर किये।

इससे प्रभावित होकर प्रभारी मंत्री ने आश्रम की बालिकाआंे को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू ,जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर श्रीमती पुष्पा साहू,जनक ध्रुव एवं जनप्रतिनिधि और कलेक्टर प्रभात मलिक,पुलिस अधीक्षक जे.आर ठाकुर,वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल,सहायक आयुक्त बी.के सुखदेवे उपस्थित थे।

Chhattisgarh