छत्तीसगढ़ के प्रभारी बनाये गये संजीव झा ने की प्रदेश के सभी पदाधिकारियों की बैठक

छत्तीसगढ़ के प्रभारी बनाये गये संजीव झा ने की प्रदेश के सभी पदाधिकारियों की बैठक

वर्तमान में दी गई जिम्मेदारी पूरी करने वाले ही बने रहेंगे पद पर -संजीव झा,छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी

रायपुर,22 मार्च 2022। छत्तीसगढ़ को लेकर आम आदमी पार्टी बेहद गंभीर हो चुकी है कल पंजाब की जीत के मौके पर रायपुर मे किये गये “बदलबो छत्तीसगढ़” विजय रैली के सफल आयोजन के पश्चात रायपुर सर्किट हॉउस मे प्रदेश कोर टीम के साथ दिल्ली से आये मंत्री गोपाल राय व नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने बैठक ली । बैठक के दौरान गोपाल राय व संजीव झा ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई देने के साथ छत्तीसगढ़ मे चल रहे संगठन विस्तार के साथ सदस्य्ता अभियान की गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी पदाधिकारियों को सदस्य्ता अभियान मे तेजी लाने निर्देशित किया ।

बैठक के दौरान प्रभारी संजीव ने पदाधिकारियों को 10 दिन का समय देते हुए सभी को एक एक टारगेट दिया व साथ हि उन्होने दो टुक शब्दों मे सभी को कहाँ की यादी टारगेट पुरा करने मे कोई कमी की गई तो उसके जिम्मेदार को पद से हटाते हुए दूसरे को जिम्मेदारी दे दी जाएगी,चाहे किसी भी पद मे रहे।

मीटिंग के दौरान गोपाल राय ने कहाँ सभी ब्लॉक स्तर पर टीम बनानी है व सदस्य्ता अभियान को तेज किया जाना प्राथमिकता मे लिया जाये । उन्होंने कहाँ की आज प्रदेश की जानता पूर्व सरकार व वर्तमान सरकार दोनो से थक चुकी है लगातार दोनो हि पार्टीया जानता को झूठे वायदे कर छल रही है । आज प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के किये जा रहे कार्यो से खुश है दिल्ली के बाद पंजाब मे हमारी सरकार बनने के बाद अब छत्तीसगढ़ मे हम सरकार बनाने आगे बड़ रहे है जनता हमसे जुड़ना चाहती है लेकिन हमारे लोग उनतक पहुंच नहीं पा रहे है इसलिए हमे ब्लॉक स्तर तक जिम्मेदारी तय करने की जरूरत है ।

प्रदेश कोर कमेटी की बैठक के साथ प्रदेश प्रभारी ने सभी जिला अध्यक्षों से एक साथ मुलाक़ात की व शुभकामनाएं देते हुए सभी को सदस्यता अभियान को तेज करने को कहा है ।

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, सह संयोजक सूरज उपाध्याय, प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल,संगठन मंत्री भानु चंद्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा झा,देवलाल नरेटी,वदूद आलम, घनश्याम चंद्राकर, संतोष चंद्राकर, मनोज दुबे,कुशल सिंह राजपूत, सहसंगठन मंत्री मेहर सिंह वट्टी, विन्देश राठौर,सुनील सिंह, डीपी यादव,कोषाध्यक्ष जसबीर सिंग,हरेस चक्रधारी, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिषेक जैन, अल्पसख्यक अध्यक्ष समीर खान, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष ईश्वर चंदेल, सोशल मीडिया अध्यक्ष हितेश कुमार, मीडिया प्रभारी जयंत गायधने,मिहिर कुर्मी,अज़ीम खान, नंदन सिंह सहित सभी जिला अध्यक्ष शामिल रहे ।

Chhattisgarh