सोशल मीडिया पर सरगुजा कलेक्टर  संजीव कुमार झा से पशुओं के अवैध परिवहन की हुई शिकायत

सोशल मीडिया पर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा से पशुओं के अवैध परिवहन की हुई शिकायत

दो पशु कृषक व्यापारी के पंजीयन हुए निरस्त साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने के दिए निर्देश

सोशल मीडिया पर सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा से अवैध रूप से की जा रही मवेशियों की तस्करी के संबंध में कंप्लेंट की गई जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर द्वारा कृषक पशु व्यापारी सलीम कुरैशी और रैयुफ कुरैशी का कृषक व्यापारी पंजीयन निरस्त कर दिया गया है साथ ही अब इन व्यापारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी जारी किया गया है
दरअसल सोशल मीडिया के द्वारा सरगुजा कलेक्टर से मवेशियों के अवैध परिवहन की कंप्लेन की जिसको त्वरित संज्ञान में लेते हुए सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा अंबिकापुर को जांच के आदेश दिए जांच में पाया गया कि इन व्यापारियों को परिवहन के कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं इसके बावजूद भी यह व्यापारी कलेक्टर के जाली दस्तखत से मवेशियों का अवैध रूप से परिवहन कर रहे हैं जिसे देखते हुए सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से इन दो व्यापारियों का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है साथ ही इन पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अंबिकापुर कोतवाली थाना प्रभारी को भी पत्र लिखा गया है,

Chhattisgarh