रायपुर में एनसीसी का एडवांस लीडरशिप कैंप प्रारम्भ

रायपुर में एनसीसी का एडवांस लीडरशिप कैंप प्रारम्भ

रायपुर:एनसीसी का एडवांस लीडरशिप कैम्प एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी लखोली, आरंग में दिनांक 06 जुलाई को प्रारंभ हुआ। 12 दिवसीय इस कैम्प में उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 250 महाविद्यालयीन एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। जिन्हे फौज की नियमित दिनचर्या के साथ विविध सैन्य विषयों का सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं उनके व्यक्तित्व विकास हेतु मार्गदर्शी व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे ।

इस कैम्प के आयोजन की जिम्मेदारी कमान अधिकारी, 38 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी राजनांदगांव को दी गई है। छत्तीसगढ़ एनसीसी प्रमुख ब्रिगेडियर आशीष कुमार दास ने कैम्प कमाण्डेंट कर्नल रोहित कौशिक एवं डिप्टी कमाण्डेण्ट कर्नल विवेक के साथ कैम्प का निरीक्षण किया।

कैंप के द्वितीय दिवस ओपनिंग एड्रेस करते हुए कैंप कमांडेंट ने कैडेट्स को कैंप का अधिकतम लाभ उठाने उत्प्रेरित किया। सैन्य अधिकारी बनने हेतु एस.एस.बी परीक्षाओं हेतु विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के विभिन्न चरणों में सफल होने के लिए हमारे व्यक्तित्व के किन किन गुणों का विकास करना होगा।

विशिष्ट मार्गदर्शन के अन्तर्गत एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर रायपुर के कर्नल सिकरवार ने कैडेट्स को आत्मसतर्कता व आत्मजागरुकता विषय पर उल्लेखनीय व्याख्यान दिया व कैडेट्स की शंकाओं का समाधान किया।

इस कैम्प को सफल बनाने हेतु सुबेदार मेजर मुख्तियार सिंह के साथ सैन्य अधिकारी गण व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेण्ट एलपी चांद (उड़ीसा), लेफ्टिनेण्ट गौतम (आन्ध्रप्रदेश), लेफ्टिनेण्ट प्रदीप (उड़ीसा) व फर्स्ट ऑफिसर जे.के.सिंह कवर्धा (छत्तीसगढ़) प्रशिक्षण कार्यों का संयोजन कर रहे हैं।

Chhattisgarh