फिल्ममेकर लीना मनीमेकलाई के खिलाफ कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने थाने में की शिकायत

फिल्ममेकर लीना मनीमेकलाई के खिलाफ कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने थाने में की शिकायत

रायपुर। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने कहा कि फिल्ममेकर लीना मनीमेकलाई द्वारा फिल्म काली वेबसीरिज का पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें करोडो हिन्दुओ की आस्था जिस काली माता पर है उनका आपत्तिजनक दृश्य दिखाया गया है।अतः जनभावनाओ को ध्यान में रखते हुए फिल्ममेकर लीना मनीमेकलाई के खिलाफ तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया जाये ताकि भविष्य में देाबारा ऐसा कृत्य किसी के भी द्वारा न किया जा सके एवं इस काली वेबसीरिज को तत्काल बेन किया जाये।

संदीप तिवारी ने आज इस घटनाक्रम को लेकर डी.डी.नगर थाना में लिखित शिकायत दर्जकर त्वरित कार्यवाही कर वेबसीरिज को बंद कराने को कहा गया। वर्तमान में देखने को आ रहा है कि लगातार नाम एवं पैसो के लिए लोगो द्वारा आस्थाओ से खेला जा रहा है इस पर कडे कानून बनाने की मांग भी संदीप तिवारी द्वारा कि गई।

Chhattisgarh