प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेसजनों ने दी बधाई

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेसजनों ने दी बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में 3 साल पूर्ण होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी) के महामंत्री भावेश बघेल, छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री वैभव शुक्ला, प्रदेश सचिव हिमांशु जैन, कुशाग्र पांडेय, मितेश लखोटिया ने बस्तर बाड़ा पहुँच कर उन्हें सफल कार्यकाल की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला जी भी उपस्थित रहे ।

भावेश बघेल ने कहा की मोहन मरकाम जी के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की सरकार के लोकहितकारी कार्यों को जन जन तक पहुँचाने का काम किया हैं । मोहन मरकाम जी ने छतीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में संगठन को नयी ऊँचाइयों तक पहुँचाया हैं । आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 75 विधायकों के साथ प्रदेश में पुनः सरकार बनाएगी । सारे कांग्रेसजनों की ओर से मैं मोहन मरकाम जी को बधाई प्रेषित करता हूँ ।

Chhattisgarh