उत्पाती भालू को रेस्क्यू कर भेजा गया मुकुंदपुर सफारी

उत्पाती भालू को रेस्क्यू कर भेजा गया मुकुंदपुर सफारी

कलेक्टर व डीएफओ की उपस्थिति में हुई कार्रवाई

अनूपपुर 17 मार्च 2022/ वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत ग्राम बीड़ में 16 मार्च की दोपहर ईट बनाने में मजदूरी कर रहे युवक को वन्यजीव भालू के हमले से गंभीर घायल व मृत्यु हो जाने की घटना को जिला प्रशासन व वन प्रबंधन द्वारा गंभीरता से लिया जा कर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना तथा वनमंडलाधिकारी डॉ ए ए अंसारी के नेतृत्व उपस्थिति में वन विभाग की टीम ने उत्पाती भालू का जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत मुंडा में सफलतापूर्वक रेस्क्यू उपरांत पकड़कर उसे रीवा के पास स्थित मुकुंदपुर सफारी भेजा गया है कार्रवाई के दौरान एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया एसडीओ वन के बी सिंह जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सतीश कुमार तिवारी तथा वनरक्षक व रेस्क्यू प्रशिक्षित वन अमले के कर्मचारी कान्हा किसली वन अभ्यारण से आए चिकित्सक मौके पर मौजूद थे

Madhyapradesh