44वीं नेशनल पैरा पंजा कुश्ती प्रतियोगिता 70 केजी वजन में  जिंदल स्टील के श्रीमंत झा को  स्वर्ण

44वीं नेशनल पैरा पंजा कुश्ती प्रतियोगिता 70 केजी वजन में जिंदल स्टील के श्रीमंत झा को स्वर्ण

रायपुर, शुक्रवार . श्रीमंत झा, जो जिंदल स्टील एंड पावर मशीनरी डिवीजन रायपुर में कार्यरत हैं। उन्होने शहर का पैरा पंजा कुश्ती खिलाड़ी.श्रीमंत झा 44वीं नेशनल पैरा आर्म-रेसलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त 70 केजी वजन। यह प्रतियोगिता तेलंगाना के हैदराबाद में 31 मई से 5 जून तक कराई गई।  इसमें देशभर के शीर्ष स्तर की पैरा पुरुष और महिला पंजा कुश्ती खिलाड़ियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में शुरुआत से ही श्रीमंत झा ने पकड़ बनाए रखी। फाइनल में श्रीमंत झा का मुकाबला हरियाणा के खिलाड़ी से हुआ। श्रीमंत झा ने फाइनल मैच जीत कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर 15 स्वर्ण, 18 रजत और 8 कांस्य पदक जीते हैं। वहीं, राष्ट्रीय स्तर 11 स्वर्ण  पदक जीते हैं।.

Chhattisgarh