जिले में 2 महीनों में चार स्वास्थ्य शिविर, हज़ारों बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं लाभान्वित

जिले में 2 महीनों में चार स्वास्थ्य शिविर, हज़ारों बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं लाभान्वित

जिले में 2 महीनों में चार स्वास्थ्य शिविर, हज़ारों बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं लाभान्वित, प्रशासन द्वारा आयोजित शिविरों में विशेषज्ञों की रही मौजूदगीसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में चिरायु शिविर में 144 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार
कोरिया 09 जून 2022/
लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में प्रयास करते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले में मई और जून माह में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए जिनमें 6 हज़ार से भी ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिला। विशेषज्ञों की मौजूदगी में आम जन को इकोलॉजी, ऑडियोमैट्री, फिजियोथेरेपी, डेंटल, के साथ ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र की भी सुविधा मिली। खड़गवां के देवाडांड़, मनेन्द्रगढ़ के केल्हारी और जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में चिरायु कार्यक्रम के तहत शिविर के बाद आज जिले में चौथा शिविर पटना में आयोजित किया गया।
राज्य शासन से प्राप्त निर्देश व कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में इसी कड़ी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु अंतर्गत गुरुवार को कोरिया जिले में चिरायु शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना में किया गया। इस शिविर में 144 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया।
कैम्प में शून्य से 18 वर्ष के आंगनबाड़ी, स्कूल में पंजीकृत बच्चे शामिल रहे। कैम्प में न्यूरोलाजी के 13, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट के 01, जन्मजात हृदय रोग ईको टेस्ट के 72 मरीज, पैर की विकृति के 10  मरीज, ई.एन.टी. के 04 मरीज, नेत्र रोग के 05  मरीज, दन्त रोग के 05 मरीज, चर्म रोग के 05 एवं अन्य रोगों के 29 मरीज पहुंचे। मरीजों का परीक्षण एवं यथासम्भव स्वास्थ्य केंद्र में ही उपचार किया गया। मरीजों को उच्च संस्था में जांच व आपरेशन हेतु भी चिन्हांकित किया गया है। जिन बच्चों को सर्जरी हेतु चिन्हांकित किया गया है, उनका अनुबंधित अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क इलाज कराया जायेगा।
जिले में कार्यरत 05 विकासखण्ड के 12 चिरायु दलों द्वारा विभिन्न कैटेगरी अंतर्गत चिन्हांकित शून्य से 18 वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु आयुष्मान भारत में अनुबंधित किम्स हॉस्पिटल बिलासपुर के बाल हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट), मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ (न्यूरोलॉजिस्ट) एवं जिला स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सक मेडीसीन डॉ. ए.के. सिंह, नेत्र रोग डॉ. आर.एस. सेंगर, अस्थि रोग डॉ. राजेन्द्र बंसरिया, ईएनटी डॉ मुकेश हेला, दंत चिकित्सक, फिजीयथेरेपीस्ट, ऑडियोलॉजिस्ट, ऑडियोमैट्रिक सहायक द्वारा गुरूवार को 144 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया गया।
चिरायु योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना में आयेाजित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में किया गया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैकरा, जिला सलाहकार डॉ प्रिंस जायसवाल, जिला लेखा प्रबंधक सुधांषु श्रीवास्तव, जिला डाटा प्रबंधक भूपेन्द्र पाटनवार एवं रंजीत कुमार, खण्ड स्तरीय समस्त स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ एवं समस्त विकासखण्ड के आरबीएसके टीम के स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Chhattisgarh