हाइड्रोसेफलस नामक बीमारी से पीड़ित नवजात को dks रायपुर भेजा गया,संवेदनशील कलेक्टर शर्मा ने इलाज का कराया इंतज़ाम

हाइड्रोसेफलस नामक बीमारी से पीड़ित नवजात को dks रायपुर भेजा गया,संवेदनशील कलेक्टर शर्मा ने इलाज का कराया इंतज़ाम

कोरिया,मन्नू पिता बीरबहादुर उम्र 5माह जाति पण्डो ग्राम अमहर ब्लॉक सोनहत जिला कोरिया। हाइड्रोसेफलस नामक बीमारी से पीड़ित था, पता चलने पर चिरायु टीम सोनहत ने तुरंत ही संपर्क किया और जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर रेफर किया। वहा से डीकेएस अस्पताल रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी सोनहत ने तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुंठपुर कोरिया को अवगत कराया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर कोरिया श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशन में तत्काल मरीज को रायपुर ले जाने का उचित व्यवस्था कराया गया। चिरायु टीम ने बिना देरी किए डीकेएस अस्पताल रायपुर के रजिस्ट्रार डॉ हेमंत शर्मा के सहयोग एवं समन्वय से उक्त मरीज को भर्ती किया। मरीज का सफल ऑपरेशन हुआ अब मरीज खतरे से बाहर है अभी डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती है। मन्नू के माता पिता जो की गरीब आदिवासी एवम् अनपढ़ हैं। इलाज कराने में लाचार थे।चिरायु से निशुल्क इलाज हुआ।उक्ताशय की जानकारी जिला स्वास्थ्य सलाहकार डॉ प्रिंस जायसवाल के द्वारा उपलब्ध कराया गया। अब मन्नू के माता पिता अत्यंत खुश हैं और पूरे चिरायु टीम को एवम् स्वास्थ विभाग को धन्यवाद देते हैं।

Chhattisgarh