जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में हुआ जन्मजात मोतियाबिंद से पीड़ित 6 बच्चों का सफल ऑपरेशन

जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में हुआ जन्मजात मोतियाबिंद से पीड़ित 6 बच्चों का सफल ऑपरेशन


कोरिया 09 जून 2022/ 
जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में 7 जून को जन्मजात मोतियाबिंद से पीड़ित 6 बच्चों का सफल ऑपरेशन सम्पन्न हुआ। इन बच्चों का ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.एस. सेंगर के द्वारा किया गया जिसमें डॉ. एल.पी.मरावी एनीस्थिसिया विशेषज्ञ व डॉ. पल्लवी पैकरा शिशुरोग विशेषज्ञ का विशेष सहयोग रहा।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि राज्य में जन्मजात मोतियाबिन्द रोगियों की जांच एवं उपचार हेतु समस्त जिलों को चिन्हांकन कर ऑपरेशन हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गए हैं। इसी निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु टीम के द्वारा सर्वे कर बच्चों का चिन्हांकन किया गया। चिन्हाकित किये गये बच्चों को जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में गत 06 जून 2022 को ही मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु भर्ती कराया गया और 07 जून 2022 को बच्चों का आपरेशन किया गया।
इन बच्चों में 05 वर्षीय अंकिता सिंह ग्राम पटमा, 14 वर्षीय लक्ष्मी मानिकपुरी ग्राम सुन्दरपुर, 13 वर्षीय संजय मानिकपुरी ग्राम सुन्दरपुर, 09 वर्षीय रीता कुमारी ग्राम – जोगिया, 10 वर्षीय संजना देवांगन ग्राम जामटिकरा, और 04 वर्षीय मोनिका देवांगन ग्राम जामटिकरा शामिल हैं। इस ऑपरेशन में नेत्र ओ.टी. की टीम में नेत्र सहायक अधिकारी श्री एस. एस. मरावी, श्री आर. पी. गौतम, श्री गणेश गौतम एवं श्री विरेन्द्र साहू, एवं स्टाफ उपस्थित थे।

Chhattisgarh