राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत सुनहरा अवसररू छूटे पात्र हितग्राहियों एवं नवीन पंजीयन हेतु आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 10 जून तक
जिले में 3399 हितग्राहियों को मिली वर्ष 2022-23 की पहली किस्त, 6 हज़ार से बढ़कर अब मिलेंगे सालाना 7 हज़ार रुपये
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूरा करने के दिये निर्देश
कोरिया 01 जून 2022/छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत छूटे पात्र हितग्राही एवं नवीन आवेदक 10 जून तक पंजीयन करा सकते है। इस योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम किश्त दिनांक 21 मई 2022 को जिले के 3399 पात्र हितग्राहियों के खाते में सीधे डी.बी.टी किया गया। इसी कड़ी में राज्य शासन द्वारा छूटे पात्र हितग्राही एवं प्राप्त नवीन आवेदन के पंजीयन के लिए निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण किये जाने हेतु कार्य योजना बनाई गई है।
कार्य योजनानुसार पंजीयन हेतु आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 01 जून से 10 जून 2022, जनपद पंचायत स्तर पर पोर्टल में प्रविष्टि कर पंजीयन करने की अंतिम तिथि 11 जून से 17 जून 2022, तहसीलदार द्वारा पंजीकृत आवेदनों को स्वीकृति तथा निरस्त करने की अंतिम तिथि 18 जून से 24 जून 2022, तहसीलदार द्वारा आवेदनों के सत्यापन पश्चात दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर सूची के प्रकाशन की तिथि 27 जून है। ग्राम पंचायत द्वारा उक्त सूची ग्राम सभा के समक्ष दावा आपत्ति हेतु प्रस्तुत करने की समय-सीमा 30 जून से 07 जुलाई 2022, विशेष ग्राम सभा में दावा आपत्ति आवेदनों का निराकरण 08 जुलाई 2022 तक किया जाएगा। ग्राम सभा से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार पात्र-अपात्र हितग्राहियों का वेबसाइट में अद्यतीकरण जनपद स्तर पर 09 जुलाई से 15 जुलाई 2022 एवं जिला कलेक्टर द्वारा अंतिम सत्यापित सूची प्रकाशन 18 जुलाई 2022 को किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को राज्य शासन द्वारा निर्धारित समयसीमा में पंजीयन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।