आनंदा वृद्धा आश्रम रामगढ़ जिला मुंगेली में नि:शुल्क नेत्र रोग निदान और मोतियाबिंद की जांच होगी आज

आनंदा वृद्धा आश्रम रामगढ़ जिला मुंगेली में नि:शुल्क नेत्र रोग निदान और मोतियाबिंद की जांच होगी आज

मुंगेली:- छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान बछेरा मुंगेली के द्वारा एम.जी.एम नेत्र संस्थान रायपुर के सहयोग से आनंदा वृद्धा आश्रम रामगढ़ जिला मुंगेली में नि:शुल्क नेत्र रोग निदान और मोतियाबिंद जांच आज दिनांक 16मई 2022 सोमवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया गया जिसमें एमजीएम के डा रमेश कुलदीप सिंह द्वारा 28 मरीजों का जांच किया गया जिसमें से 8 मरीज को आपरेशन के लिए चयन कर रायपुर ले जाया गया आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन एवं आने-जाने और रहने के साथ ही भोजन नि:शुल्क की व्यवस्था किया गया है। इस दौरान आते हुए सभी हितग्राहियों को छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा जलपान कराया गया।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू,कमल यादव, छवीलाल साहू ,तेजराम धुर्व, भुपेंद्र मरावी, रूपेन्द्र यादव,कुंजल कुमार, चित्रलेखा साहू,रविसाहु सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। निशुल्क नेत्र आपरेशन हेतु छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने सभी को रायपुर बस में भेजा।

Chhattisgarh